Monday 17 July 2017

Paudh ropan mein eemaandaari : पौध रोपण में ईमानदारी

खरी खरी -49 : पौध-रोपण में ईमानदारी 

      समाचार पत्रों के अनुसार आजकल देश में पौध रोपण के कई रिकार्ड बनाये जा रहे हैं । लाखों- करोड़ों पौधे लगाए जाने की बात हो रही है । इनमें परवरिश कितनों की होगी और कितने पौधे वृक्ष का रूप लेंगे ? इस हेतु पूरा रिकार्ड रखा जाना चाहिये ।

    देश में हर साल चातुर मास (मानसून के दौरान) में करोड़ों पौधे रोपे जाते हैं परन्तु बहुत कम ही जीवित रहते हैं क्योंकि रोपाई के बाद कोई इन्हें देखने नहीं आता । पार्कों में इन पर किसी भी प्रकार के ट्री गार्ड भी नहीं लगाए जाते । इस बात की जिम्मेदारी होनी चाहिए तभी देश में हरियाली बनी रहेगी, पौध रोपण का खर्च भी सार्थक होगा और वातावरण के स्वच्छ रहने की भी उम्मीद बनी रहेगी । कम से कम हम इस सीजन में हर व्यक्ति एक पौधे का रोपण कर उसकी परवरिश तो जरूर करें, सुकून भी मिलेगा और पुण्य भी प्राप्त होगा ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
18.07.2017

No comments:

Post a Comment