Saturday 1 July 2017

Mere bare mei मेरे बारे में

मेरे बारे में
लघु परिचय
 
नाम -पूरन चन्द्र कांडपाल
जन्म - २८ मार्च १९४८
उत्तराखंड निवास - ग्राम खग्यार, पो- पिलखोली,
                              तह-रानीखेत, जिला-अल्मोड़ा (उत्तराखंड)
वर्तमान (पत्रव्यवहार का पता)- डी-२/२ , सेक्टर -१५
                                                   रोहिणी, दिल्ली -११००८९
शिक्षा . एम् ए, हेल्थ educationist 
 इ-मेल- kanandpalp@yahoo .com
वेब साईट-http ://sahityalaher .com
www .nakshatralok .com (ब्लॉग में anmol  ratan  )
विगत ३५ वर्षों से साहित्य सृजन, 26 पुस्तकें लिख चुका हूँ.
लगभग दो दर्जन पत्र-पत्रिकाओं/स्मारिकाओं  में लिख रहा हूँ.
अबतक लगभग एक हजार से अधिक छोटे-बड़े लेख लिख चुका हूँ.
डी ए वी स्कूलों की कक्षा ७ में मेरे एक कविता 'अन्नदाता कृषक' प्
पढ़ाई जाती है.
अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखक मंच से जुड़ा हूँ.
स्वास्थ्य शिक्षा तथा नशामुक्ति अभियान से निःशुल्क  जुड़ा हूँ.
सैकड़ों लोगों को शराब, धूम्रपान और गुटका से मुक्ति दिला चुका हूँ.
राष्ट्रीय सहारा (दैनिक समाचार पत्र) ने 'आज का प्रेरक व्यक्तित्व' सम्मान
२००४ से सम्मानित किया.
हिंदी अकादमी दिल्ली सरकार ने 'बचपन की बुनियाद' पुस्तक को
कृति सम्मान दिया है ,२००७-२००८.
पुस्तक 'कारगिल के रणबांकुरे' को २००४ में अखिल भारतीय साहित्य
परिषद् ,इन्द्रप्रस्थ साहित्य भारती कृति सम्मान मिला है.
जिला अल्मोड़ा के अपने गाँव के क्षेत्र में पाँच विद्यालयों के सात
विद्यार्थियों को मेधावी सम्मान से प्रोत्साहित करता हूँ.
साहित्य सृजन की यात्रा जारी है.
व्यक्तिगत नशामुक्ति आन्दोलन निरंतर चलायमान है ।

1 comment: