Thursday 6 July 2017

कर्म जरूरी : karm jarooree

खरी खरी - 8 : चाह है तो कर्म जरूरी

भोजन सभी को चाहिए लेकिन
खेती करना कोई नहीं चाहता,

पानी सभी को चाहिए लेकिन
पानी बचाना कोई नहीं चाहता,

दूध सभी को चाहिए लेकिन
गाय पालना कोई नहीं चाहता,

छाया सभी को चाहिए लेकिन
पेड़ लगाना कोई नहीं चाहता,

बहू सभी को चाहिए पर
बेटी बचाना कोई नहीं चाहता,

सफलता सबको चाहिये लेकिन
परिश्रम करना कोई नहीं चाहता ,

जागृति सभी चाहते हैं पर
जागरूकता करना कोई नहीं चाहता ।

नशे से नफरत सभी करते हैं पर
घर के नशेड़ी को कोई नहीं टोकता ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
28.04.2017
(साभार, सोसल साइट संपादित)

No comments:

Post a Comment