Saturday 20 June 2020

Yog bhagaaye rog :योग भगाए रोग

मीठी मीठी -474 : योग भगाए रोग

(आज 21 जून अंतरराष्ट्रीय 'योग' दिवस)

इक्कीस जून को हो रहा
पूरे जग में 'योग',
भारत की भूमिका प्रबल
जान गए सब लोग,

जान गए सब लोग
रामदेव अलख जगाई,
जागा भारत दुनिया में
डुगडुगी बजाई,

कह 'पूरन' कर भोग कम
मिट जाएंगे रोग,
हो भलेही व्यस्त दिनचर्या
कर नित कसरत-सैर 'योग' ।

(आज 21 जून सबसे बड़ा दिन भी ।
आज सूर्य ग्रहण(सोलर एकलिप्स) भी है।
योग के लिए स्वच्छ हवा भी चाहिए ।
स्वच्छ हवा के लिए पेड़ चाहिए ।
इसलिए  कम से कम एक पेड़ भी
रोपित कर उसका संरक्षण करें ।
आज दुनिया कोरोना के दौर में है ।
अपना बचाव धोते रहो हाथ,
रखो नित चार बातें याद ।
चेहरे पर मास्क, भीड़ रहे दूर;
हस्त प्रक्षालन , देह रहे दूर । )

(आज 68 दिन के लौकडाउन के बाद अनलौक.1 का 21वाँ दिन । विश्व में कोरोना संक्रमित/मृतक संख्या 89.13+/4.66+लाख और देश में 4.11+लाख/13.2+हजार हो गई है । अपना बचाव करें, निर्देश मानें और प्रत्येक कर्मवीर का हार्दिक सम्मान करें । कोरोना के दौर में योग घर में ही करें, बाहर जाना कोरोना जोखिम है ।)

पूरन चन्द्र काण्डपाल
21 जून 2020

No comments:

Post a Comment