Thursday 11 June 2020

Ye kisaan tere haal : ये किसान तेरे हाल

खरी खरी - 646 :ये किसान तेरे हाल पै रोना आया !

     (आज अनलौक.1 का 12वाँ दिन है । 31 मई 2020 को 68 दिन का लौकडाउन पूरा हो गया । संक्रामक रोग कोरोना पूरे विश्व में बढ़ते जा रहा है । आज तक विश्व में कोरोना संक्रमित/मृतक संख्या 75.95+/4.23+ लाख और देश में यही संख्या 2.98 लाख+8.45+ हजार हो गई है । दुखद बात यह है कि कोरोना संक्रमण में अब देश अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद चौथे स्थान पर है । देश में करीब 1.4 लाख से अधिक संक्रमित ठीक भी हुए हैं । मास्क ठीक तरह से मुंह और नाक  को ढककर चलें, केवल दिखाने के लिए मास्क लटकाकर न चलें । हाथ धोते रहना, मास्क ठीक से लगाए रखना, देह दूरी और भीड़ से बचाव; ये चार बातें ही तो याद रखनी हैं ।)

     आज अन्नदाता किसान की बात करते हैं । केंद्र और राज्यों की सरकारें हमेशा ही कहती हैं कि वे किसान हितैषी हैं । यदि किसान हितैषी हैं तो टमाटर और शिमला मिर्च या कोई भी बंपर फसल सड़क पर क्यों गिराई जाती है ? कहाँ है हमारा खाद्य संस्करण मंत्रालय ? बम्पर फसलों के उचित दाम नहीं मिलने से किसान मजबूर होकर आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं जो उचित नहीं है । इस सरकारी उदासीनता को देखकर आज का युवा किसान बनने को तैयार नहीं है । यदि यही हाल रहा तो एक दिन यह सोना उगलने वाली धरती गुम होते किसानों के कारण बंजर हो सकती है । कोरोना के दौर में तो किसान की नकदी फसलें बरबाद हो रही हैं क्योंकि ये फसलें जल्दी सड़ जाती हैं । कब चेतेगी किसान हितैषी सरकारें ? सुनो सरकार -

'ये किसान तेरे
हालात पै
रोना आया,
कभी आपदा ने
तो कभी बम्पर ने
तुझे रुलाया,
इस बार तो
कोराना ने तुझ
पर भी कहर ढाया।'

पूरन चन्द्र काण्डपाल
12.06.2020

No comments:

Post a Comment