Monday 18 December 2017

Raheem : रहीम का जन्मदिन

मीठी मीठी- 51: आज रहीम का जन्म दिन

          रहीम खानेखाना या रहीम दास का जन्म 17 दिसंबर सन्1556 को लाहौर(अब पाकिस्तान) में हुआ था । 

उनकी मृत्यु सन् 1627 में हुई थी। उनके पिता का नाम बैरम खान खाने खाना था; जो अकबर के संरक्षक थे। बैरम  खान की मृत्यु के बाद अकबर ने रहीम को धर्मपुत्र मानते हुए उनका पालन -पोषण किया था। वह कलम और तलवार दोनों के धनी थे । रहीम सांप्रदायिक सद्भाव के पोषक एवं सभी धर्मों का समादर करने वाले व्यक्ति थे । निम्न तीन दोहों के साथ उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ।

रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय,
टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ परि जाय ।

खैर खून खांसी खुसी बैर प्रीति मदपान,
रहिमन दाबे ना दबे जानत सकल जहान ।

रहीमन मन की व्यथा मन ही राखो गोय,
सुनि अठिलेंहैं लोग सब बांटि न लेंहैं कोय।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
17.12. 2017

No comments:

Post a Comment