Wednesday 20 December 2017

Patnee chutkule : पत्नी पर चुटकुले

बिरखांत – 190 : पत्नियों पर चुटकुलों की बौछार 

      मैंने अब तक जितना साहित्य लिखा उसमें साठ प्रतिशत महिला विमर्श है जो कई विधाओं में विभिन्न तरीके से वर्णित है |  प्रति दिन  सोसल मीडिया में पत्नियों के बारे में बहुत चुटकुले लहराए  जाते हैैं  | एक से एक लाजवाब, अनोखे और अद्भुत, कारतूस टाइप परन्तु सरस और लुभावने | पर क्या पत्नी के बिना हम अधूरे नहीं हैं ? डरो मत और कुंआरों को भी मत डराओ | 

     पहले ही कुछ लड़के शादी से अबाउट टर्न करने लगे हैं | शादी करने से मुंह फेेरने लगे हैैं । इतना डर गए हैैं जैसे पत्नी आते ही  इन्हें इनके परिवार से छीन लेेेगी या इनकी छाती में बैठ जाएगी । अरे भाई डर जाओगे तो देेेश कैसे चलेगा ? देश में बच्चे कहां से और कैसे आएंंगे ?  कुँवारो को हिम्मत करनी  चाहिए | हम सभी पति तुम्हारे साथ हैं | ( पुरुष होकर तुम चैन से क्यों रहो ? हम भुगत रहे हैं, तुम भी भुगतो ) | ये ब्रेकेट में लिखा हुआ कृपया कुंआरे नहीं पढ़ें | सभी पतियों की तरफ से पत्नियों को ये चापलूसी पंक्तियां पहले ही समर्पित कर चुका हूं  -

पत्नी तुम भार्या ही नहीं हो, 
मित्र बंधु और शाखा हो तुम 
जीवन नाव खेवया तुम हो, 
वैद हकीम दवा भी तुम |

     यदि नाश्ता, लंच और डिनर भलेही ऐठन के साथ ही सही, रेगुलर चाहिए तो पत्नी के लठ्ठे, डंडे , तीर और तलवार रूपी सभी टौन्ट सहने में क्या हर्ज है ? हमसे पहले वाले भी सहते गए हैं । मोटा कलेजा  करके कभी-कभी  "तू बहुत अच्छी है यार...तेरे बिना...हूँ हूँ ..हां हां .." कहने से लाभ ही मिलेगा | थोड़ा कहना अधिक समझना । ये बात किसी को बताने की जरूरत नहीं | यह मन्त्र सिर्फ आपके लिए है |

पूरन चन्द्र काण्डपाल
21.12. 2017

 

 

No comments:

Post a Comment