Monday 25 December 2017

Mahakautik : इंदिरापुरम महाकौतिक

मीठी मीठी - 58 : महाकौतिक इंदिरापुरम

    25 दिसम्बर 2017 को 5 दिन के इंदिरापुरम महाकौतिक का अंतिम दिन था । कल इस शानदार और कुशलता से आयोजित महाकौतिक में एक शानदार कुमाउनी-गढ़वाली कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया । एक दर्जन से अधिक उत्तराखंडी कवियों ने एक विशाल जन-समूह के सानिध्य में अपनी भाषा में काव्यपाठ किया ।

     इस महाकौतिक (मेघा इवेंट) की आयोजक वह उत्तराखंडी संस्था थी जिसके सर्वेसर्वा थे सुप्रसिद्ध संगीत निदेशक राजेन्द्र चौहान जी । चौहान साहब ने इस महा मेले में आने वालों को सम्पूर्ण उत्तराखंड के दर्शन कराए जिसमें उत्तराखंड के व्यंजनों सहित वहां जी वस्तुओं का आगन्तुकों ने खूब लुत्फ उठाया । अपने तरह का गाजियाबाद में आयोजित होने वाला यह 7वां मेला था ।

      इस सफल आयोजन का श्रेय चौहान जी की संगठित टीम को जाता है जिस टीम में उनकी भार्या प्रसिद्ध गायिका कल्पना चौहान भी थी । भाषा, साहित्य, संस्कृति, गीत, संगीत के इस महाकुंभ का सफल आयोजन करने के लिए राजेन्द्र चौहान जी और उनकी टीम को बहुत बहुत बधाई और शुभकामना ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
26.12. 2017

No comments:

Post a Comment