Sunday 31 December 2017

Mahngaayee : महंगाई

खरी खरी - 149 : मंहगाई पर भी ब्रेक लगाओ हजूर

     एक अच्छे ड्राइवर का ध्यान सिर्फ एक्सलेटर पर ही नहीं होना चाहिए । ब्रेक, गेर और पहियों की हवा पर भी होना चाहिए तभी गाड़ी ठीक से चलेगी । गरीब को जिन्दा रहने के लिए कम से कम छै चीजें चाहिए- आटा, चावल, दाल, चीनी, चाय और नमक । दूध, घी-तेल, सब्जी के बिना भी वह जी लेता है । नमक के पानी में डुबाकर भी वह रोटी खा लेता ।

     सत्ता परिवर्तन का एक मुख्य मुद्दा मंहगाई भी था । तब की रु 34/-  वाली चने की और रु 65/-  वाली अरहर की दाल आज क्रमशः रु 120/-  से रु 150/- के बीच पहुँच गयी है। उक्त छै वस्तुओं के दाम कम करने के बजाय बहुत आगे निकल गए । हजूर ज़रा मंहगाई पर भी ब्रेक लगाओ तभी हमें 'हैप्पी न्यू ईयर' की बधाई दोगे आप 01 जनवरी 2018 को ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल, 
30.12. 2017

No comments:

Post a Comment