Saturday 7 April 2018

Swasthy diwas : स्वास्थ्य दिवस

मीठी मीठी -99 : आज  7 अप्रैल , विश्व स्वास्थ्य दिवस

     वैश्विक स्वास्थ्य के महत्व की ओर बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व में हर वर्ष 7 अप्रैल को पूरे विश्व भर में लोगों के द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। डबल्यूएचओ के द्वारा जेनेवा में वर्ष 1948 में पहली बार विश्व स्वास्थ्य सभा रखी गयी जहाँ 7 अप्रैल को वार्षिक तौर पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने के लिये फैसला किया गया था। विश्व स्वास्थ्य दिवस के रुप में वर्ष 1950 में पूरे विश्व में इसे पहली बार मनाया गया था। डबल्यूएचओ के द्वारा अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के खास विषय पर आधारित कार्यक्रम इसमें आयोजित होते हैं।

      इस वर्ष की थीम है U H C-2030 अर्थात यूनिवर्सल हैल्थ केयर अर्थात हरेक को हर जगह बिना किसी आर्थिक कठिनाई के वर्ष 2030 तक हर हाल में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो । देश की राजधानी दिल्ली में विगत 24 मार्च 2018 से नगर निगम सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों के लिए हड़ताल कर रखी है । इससे स्वच्छ भारत अभियान को धक्का लगा है । जहां-तहां कूड़े के ढेर लगे हैं । दिल्ली इस दयनीय दशा के लिए राजनैतिक पचड़े में फंसी है । केंद्र में और नगर निगमों में बीजेपी की सरकार है जबकि दिल्ली केद्रशासित राज्य में आप की सरकार है जो उप-राज्यपाल के अधीन है । इस पड़पच्चे में जनता पिस रही है । फिलहाल तो 15 दिन से दिल्ली का स्वास्थ्य खराब है । भारतमाता का स्वास्थ्य उत्तम रहे, इसी उम्मीद में सभी मित्रों को स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
07 अप्रैल 2018

No comments:

Post a Comment