Saturday 21 April 2018

Balatkaar : कैसे रुके बलात्कार ?

खरी खरी -221 :  'आखिर कैसे रुके बलात्कार ?'

   कानून निर्णताओं से विनम्र सवाल है  कि दुष्कर्म की सजा पाए अपराधी क्यों फांसी पर लटकाए नहीं जाते ? 2012 के निर्भया कांड के चार आरोपी जिन्हें मृत्यु दंड दिया जा चुका है उन्हें कब फांसी होगी ?  न्याय को क्रियान्वित करने में देरी से दुष्कर्मियों के हौंसले बुलंद हैं । उन्हें डर नहीं है । रेप केस का निपटारा शीघ्रता से हो और अपराधी को शीघ्र मृत्युदंड मिले ।

     इस बीच देश में कठुआ, सूरत सहित कएक जगहों पर छोटी छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले मीडिया के द्वारा दिखाए-बताए जा रहे हैं। अब तो अखबार इन खबरों से भरे रहते हैं । कोई दिन ऐसा नहीं जब ये दिल दहला देने वाली खबरें नहीं छप रहीं हों । आज का सबसे बड़ा प्रश्न यही है कि इन नरपिशाचों पर लगाम कब लगेगी ? कुर्सी पर बैठे नीतिनियन्ताओं को इस विषय पर गंभीरता से मंथन करने की नितांत आवश्यकता है ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
21.04.2018

No comments:

Post a Comment