Thursday 19 April 2018

Dhoomrpaan : धूम्रपान

खरी खरी - 220 : धूम्रपान, गुटखा मतलब धीमे जहर से मौत

   वैज्ञानिकों के एक शोध के अनुसार फेफड़े के कैंसर के दो तिहाई मामले के लिए धूम्रपान , हम और पर्यावरण  जिम्मेदार है । हम नियमित प्रतिदिन कसरत करने, संतुलित भोजन ग्रहण करने , धूम्रपान और गुटखा से दूर रहने एवं मोटापा कम करने से कैंसर जैसे खतरनाक रोग पर विजय पा सकते हैं । हम इस बात की चर्चा अपने घर में, रिश्तदारों में, मित्रों में और किसी को सेवन करते हुए देखकर तो कर ही सकते हैं ।

उड़ा रहा है जो तू धुंआं
खोद रहा है मौत कुँआ,
भष्म कलेजा कर रहा है
कब तक बना रहे अनजान ।
गुटखा तम्बाकू धूम्रपान
लहू तेरा पी रहे सुनसान ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
18.04.2018

No comments:

Post a Comment