Tuesday 2 February 2021

Kaise milte hain padmsammaan : कैसे मिलते हैं पद्मसम्मान।

मीठी मीठी - 566 : कैसे मिलते हैं पद्मसम्मान ?


      पद्मसम्मान जो 1954 से प्रतिवर्ष दिए जाते हैं ,2020 में पद्मसम्मान के लिए कई हज़ार आवेदन पहुंचे थे जिनमें से केवल 119  (7+10+102) को ही ये सम्मान दिए गए । अधिकतम 120 नागरिकों को ही पद्मसम्मान दिए जाते हैं परन्तु इस वर्ष ये 119 जबकि पिछली बार 141 व्यक्तियों को दिए गए। अपवाद को छोड़कर ये मरणोपरांत नहीं दिए जाते । सम्मान पाने वाले को कोई सरकारी सुविधा या रकम नहीं मिलती । ये सम्मान चिकित्सकों को छोड़कर किसी भी सरकारी कर्मचारी को नहीं दिए जाते । पद्म सम्मान के लिए संस्तुति देश का कोई भी नागरिक किसी भी नागरिक के पक्ष प्रतिवर्ष 15 सितम्बर तक कर सकता है बशर्ते उस नागरिक ने देश - समाज के लिए कुछ अति विशिष्ट उल्लेखनीय कार्य किया हो । 

      पद्मसम्मान तीन श्रेणी के हैं - पद्मविभूषण, पद्मभूषण और पद्मश्री ( ऊपर से नीचे को) जिन्हें किसी भी क्षेत्र में उच्चकोटि की सेवा का प्रदर्शन करने पर दिया जाता है । प्रधानमंत्री की अगुवाई में बनी एक कमिटी पुरस्कार पाने वाले नामों को अंतिम रूप देती है । इस कमिटी में कैबिनेट सचिव, गृह सचिव, राष्ट्रपति के सचिव और 4 से 6 सदस्य होते हैं । आखिर में प्रधानमंत्री और राष्टपति सूची को मंजूरी देते हैं । सम्मान पाने वालों को एक प्रमाणपत्र तथा मैडल का रेप्लिका भी दिया जाता है ।

        पद्मसम्मान प्राप्त व्यक्ति सम्मान को अपने नाम के आगे- पीछे नहीं जोड़ सकता है । लेटर हैड या दूसरे कागजों में भी इसका प्रयोग नहीं किया जा सकता है । इस वर्ष के गणतंत्र दिवस पर घोषित सभी 119 पद्मसम्मान पाने वालों को बधाई और शुभकामनाएं । ( सभी मित्रों से अनुरोध है कि यदि इस विषय में आपके पास कुछ अन्य जानकारी है तो साझा करें ताकि उसे जनमानस तक पहुंचा सकूं ।) 

पूरन चन्द्र काण्डपाल

03.02.2021


No comments:

Post a Comment