Wednesday 13 May 2020

Teen kshaniksyein : तीन क्षणिकाएं

(आज लौकडाउन का 51/54वां  दिन है । घर में रहिए, बाहर मत निकलिए । इस दौर में विश्व में कोरोना संक्रमित/मृतक संख्या 44.27+ लाख/2.98+ लाख और देश में 77+हजार /2.5+ हजार हो गई है । देेश में 24 + हजार रोगी ठीक भी हो गए हैं । कर्मवीरों का मनोबल बढ़ाइए । भागेगा कोरोना, जीतेगा भारत । आज समसामयिक ' तीन क्षणिकाएं ' देखिए ।)

खरी खरी - 629 :  तीन क्षणिकाएं

1. भ्रष्टाचार

भ्रष्टाचार के गहरे समुद्र में
मछलियों पर गाज,
मगरमच्छ नज़र अंदाज़
अफसोस ! कैसा रिवाज ?

2. अवैध निर्माण

अवैध निर्माण
बन जाता है वैध
सेवापानी होते ही
अति शीघ्र निर्वाण ।

3. कैबिन में छेड़छाड़

चश्मदीत मरीजों ने
डाक्टर को पीटा
दवा के लिए नहीं,
अपने कैबिन में एक
महिला रोगी को
छेड़ रहा था ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
14.05.2020

No comments:

Post a Comment