Sunday 17 May 2020

Shree krishan smaran : श्री कृष्ण स्मरण

मीठी मीठी - 457 : आज श्रीकृष्ण स्मरण

     आज लौकडाउन का 55/68वां दिन है । 54 दिन का लागातार तीसरा लौकडाउन कल 17 मई 2020 को पूरा हो गया । अब आगे इसे 14 दिन के लिए 31 मई 2020 तक बढ़ा दिया है जिसे चौथा लौकडाउन कहा जाएगा, जो अब  कुल 68 दिन का हो गया है । संक्रामक रोग कोरोना पूरे विश्व में बढ़ते जा रहा है । आज तक विश्व में कोरोना संक्रमित/मृत संख्या 48.01/3.16 लाख और देश में यही संख्या 95+/3.01+ हजार हो गई है । घर में रहें और लौकडाउन तथा कर्मवीरों का सम्मान करें ।

      हम सब किसी न किसी रूप में ईश्वर को हमेशा याद करते हैं । भगवान के अनेक रूप हैं परन्तु वह एक है । वह न तीरथ में हैं न मूरत में है, न काबा में है न कैलाश में है । घट - घट वासी वह निराकार ईश्वर सर्वत्र है, अदृश्य है । किसी भी प्रतिमा में हम उसके साकार दर्शन की कल्पना करते हैं । भगवान उसकी मदद करते हैं जो अपनी मदद स्वयं करता है । आज वीडियो के रूप में श्रीकृष्ण केंद्रित स्वरचित एक स्मरण प्रस्तुत है ।

पूरन चन्द्र कांडपाल
18.05.2020

No comments:

Post a Comment