Saturday 9 May 2020

Maatru Diwas : मातृ दिवस

मीठी मीठी - 453 : 'मां तुझे सलाम'- मातृ दिवस

    मई महीने का दूसरा रविवार मातृ दिवस के रूप में मनाया जाता है । सोसल मीडिया में इस अवसर पर मां के सम्मान के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है । इस पुनीत अवसर पर इतना ही कहना बहुत होगा कि जिनकी मां अब नहीं रहीं उनकी स्मृति में किसी सुपात्र की मदद की जाय तथा जिनकी मां उनके साथ हैं उनसे दो मीठे बोल बोलें जाएं ।

       जहां मां और पत्नी के बीच में पुरुष पिस रहा है वहां दोनों की सुनी जाय । यह काम थोड़ा कठिन है परंतु न्याय दोनों को मिले और पत्नी को मां का और मां को पत्नी का महत्व एवं स्थान बड़ी शालीनता और शिष्टता से समझाया जाय ।

      इस दुनिया में मां से बढ़कर कोई नहीं है , भगवान भी नहीं । मां हमारे लिए मां तो है ही, वह हमारी प्रथम गुरु भी है जिसके आंचल में ही हम शिक्षा का पहला पाठ पढ़ते हैं । सभी को मातृदिवस की शुभकामनाएं । मां तुझे नमन , मां तुझे सलाम ।

  आज हम स्वयं से भी पूछ लें कि हमने सिर्फ सोसल मीडिया में ही 'मां -मां या ईजा- ईजा' या ' इज इज ' कहा या घर में बैठी या स्वयं से दूर बैठी मां से प्यार से दो बात भी करी अथवा उसके पसंद की कोई चीज भी उसे लाकर दी । यदि आपने ऐसा किया तो आपने सच्चा मातृदिवस मनाया ।

पूरन चन्द्र कांडपाल
10 मई 2020
मातृ दिवस ।

No comments:

Post a Comment