Wednesday 27 May 2020

Kumauni bhadhak vyakaran : कुमाउनी भाषाक व्याकरण

मीठी मीठी - 462 : कुमाउनी भाषाक व्याकरण

      26 मई 2020 हुणि कुमाउनी भाषा में म्येरि 13उं किताब ' कुमाऊनी भाषाक व्याकरण ' प्रिंटिंग प्रेस में भेजि है । य किताब कैं लेखण/पुर करण में द्वि साल है ज्यादै टैम लागौ । कोरोनाक य दौर में किताबोंक कैं लै भेजण या पुजण मुश्किल है रौछ । प्रेस में लै लोग नि पुजैं राय । पत्र/पत्रिका/किताब/पार्सल अच्याल विगत तीन महैंण बै नि पुजैं राय । उम्मीद छ य दौर लै जल्दी निकल जाल तब साहित्य कि फसल फिर लहलहालि ।

किताबक प्रकाशक - कुमाउनी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति प्रसार समिति, कसार देवी , अल्मोड़ा  (उत्तराखंड ) ।

(कोरोना लौकडाउनक ध्यान धारिया । आज लौकडाउनक 64/68उं दिन छ । विश्व में संक्रमित/मृतक संख्या 56.81+ लाख/ 3.52+लाख और देश में 1.50+लाख/4.3+ हजार हैगे जो भौत दुखद छ । भौत  दुख छ कि आज अमरीका में मृतक संख्या एक लाख है ज्यादा हैगे और संक्रमित संख्या 17.25 लाख हैगे । य बीमारीक  के इलाज लै न्हैति, सिर्फ आपण बचाव येक इलाज छ । कोरोना कर्मवीरोंक सम्मान जरूर करिया । )

पूरन चन्द्र कांडपाल
27.05.2020

No comments:

Post a Comment