Wednesday 20 May 2020

Rajeev Gandhi : राजीव गांधी

मीठी मीठी - 460 : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, आज पुण्यतिथि

    आज लौकडाउन का 58/68वां दिन है । 54 दिन का लागातार तीसरा लौकडाउन रहा जिसे 18 मई 2020 से 14 दिन के लिए 31 मई 2020 तक बढ़ा दिया है जिसे चौथा लौकडाउन कहा जाएगा, जो अब  कुल 68 दिन का हो गया है । संक्रामक रोग कोरोना पूरे विश्व में बढ़ते जा रहा है । आज तक विश्व में कोरोना संक्रमित/मृत संख्या 50.85+/3.29+ लाख और देश में यही संख्या 1.11 लाख+/3.4+ हजार हो गई है ।

      अपने घरों को पलायन करते हुए मजदूरों की हालत देख सभी का मन द्रवित है । जो कष्ट वे भुगत रहे हैं वह देखा नहीं जाता । कौन जिम्मेदार है इन मजदूरों की इस टूटती जिंदगी का ? कहां त्रुटि हुई ? किससे त्रुटि हुई ?  मजदूरों को धैर्य रखना होगा । अपने जीवन से न खेलें और घर जाने के लिए रेल या वाहनों की प्रतीक्षा करें, पैदल न जाएं, रेल पटरी से न जाएं । 

     आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, राजीव गांधी की पुण्य तिथि हैं । उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुस्तक ' लगुल ' से उनके बारे में लघु लेख यहां उद्घृत है ।

पूरन चन्द्र कांडपाल
21.05.2020

No comments:

Post a Comment