Saturday 23 May 2020

Swachchhataa video : स्वच्छता वीडियो

खरी खरी  - 633 : हम स्वच्छता का ध्यान नहीं रखते

(आज लौकडाउन का 61/68वां दिन है ।18 मई 2020 से 14 दिन के लिए 31 मई 2020 तक बढ़ा दिया है जिसे चौथा लौकडाउन कहा जाता है, जो अब  कुल 68 दिन का हो गया है । संक्रामक रोग कोरोना पूरे विश्व में बढ़ते जा रहा है । आज तक विश्व में कोरोना संक्रमित/मृत संख्या 54.01+/3.43+ लाख और देश में यही संख्या 1.31 लाख+/3.8+ हजार हो गई है । मास्क ठीक तरह से मुंह और नाक  को ढककर पहनिए । कुछ लोग दिखाने के लिए सिर्फ लटकाकर चल रहे हैं । कोरोना को हराइए । जीतेगा भारत ।)

          आज के वीडियो में मैंने कुछ समय पहले स्वच्छता की चर्चा की थीं । समाज में बदलाव जल्दी नहीं आता । आज भी गंदगी का वही आलम है । लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते । स्वच्छता हमारी सबसे बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी है । जबसे लौकडाउन शुरू हुआ लोगों ने कूड़ा पार्कों में डालना शुरू कर दिया है । लगभग सभी पार्क कूडादान बन गए हैं । सबसे दुखद बात यह है कि मजदूर तो मजबूरी में रोते - बिलखते अपने गांवों को पलायन कर रहे हैं परन्तु शहरों में भी लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे ( विशेषतः युवा पीढ़ी )। परिणाम स्वरूप आज 61 वें दिन देश में कोरोनाआ संक्रमितों की संख्या 131000 को पार कर चुकी है और 3800 से अधिक ग्रास बन चुके हैं । यदि हम इसे बीमारी को नहीं समझेंगे और मनमानी करते रहेंगे तो देश को बहुत गंभीर संकट से गुजरना पड़ सकता है । सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं । जयहिंद ।

पूरन चन्द्र कांडपाल
24.05.2020

No comments:

Post a Comment