Sunday 24 May 2020

I'd ki shubhkamna : ईद की शुभकामना

मीठी मीठी - 461 :  ईद की  शुभकामना

होली दीवाली दशहरा,
पितृ पक्ष नवरात्री,
'ईद' क्रिसमस बिहू पोंगल
गुरुपुरब लोहड़ी,
वृक्ष रोपित एक कर
पर्यावरण को तू सजा,
हरित भूमि बनी रहे
जल जंगल जमीन बचा ।

      सभी मित्रों को ईद की शुभकामना । सोसल मीडिया में एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी जा रही हैं । ईद खुशी, प्रेम, सौहार्द और मिलन का पर्व है । इस अवसर पर अन्य त्यौहारों की तरह एक पेड़ अवश्य रोपित करें, धरती का श्रंगार करें और पृथ्वी को खुशहाल बनाएं तथा लॉकडाउन का सम्मान करें तथा सभी को कोरोना संक्रमण से बचाएं ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
25.05.2020

No comments:

Post a Comment