Friday 26 July 2019

Super 30 ka Anand : सुपर 30 का आनंद

मीठी मीठी - 319 : सुपर 30 का आनंद

     नाम तो सुना होगा परंतु बहुत से लोग सुपर- 30 के बारे में नहीं जानते । सुपर-30 एक संस्थान है पटना में जिसे चलाते हैं महामानव गणितज्ञ आनंद कुमार जी । वर्ष 2002 से आरंभ इस संस्थान को 17 वर्ष हो चुके हैं । इन 17 वर्षों में आनंद जी ने 480 छात्रों को IIT/JEE टेस्ट के लिए तैयार किया जिनमें 422 पास हो गए । 2018 सहित 4 बार इन्होंने 30/30 रिजल्ट दिया । संस्थान में मात्र 30 ही वे छात्र लिए जाते हैं जो गरीब या आर्थिक तौर से कमजोर होते हैं । संस्थान में कोई फीस नहीं ली जाती और खाना, रहना, कोचिंग सब मुफ्त है । सुपर 30 के नाम पर अब एक फिल्म भी बन चुकी है जिसे कुछ राज्यों में कर  - मुक्त कर दिया है ।

     सुपर-30 में प्रवेश के लिए एक एंट्रेन्स टेस्ट  (फीस मात्र ₹ 50/-) होता है जिसमें फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ के 45 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होते हैं जिन्हें डेड़ घंटे में हल करना होता है । इलीजिबिलिटी के लिए नेट पर देखें -

www.super30.org । पता - रामानुज स्कूल ऑफ मैथ्स, Sandlapur, super 30, Patana-800016 (Bihar). यह संस्थान अन्य छात्रों को पढ़ा कर खर्च चलाता है जिसके पास अध्यापकों की एक सुपर टीम है ।

     सुना है इस वर्ष से यह संस्थान बिहार से बाहर के छात्रों को भी प्रवेश देगा । अधिक नहीं लिखूंगा । खुद खोजिए, जानिए, जनहित में किसी को बताइए । उपलब्ध समय ऐसे कार्यों पर लगाना भगवान की आराधना या पूजा- पाठ करने से कहीं बढ़ कर  है । जहां चाह वहां राह । आनंद कुमार जैसे तो बिरले ही होते हैं, तभी तो दुनिया वाले उन्हें सुपर थर्टी कहते हैं । आनंद कुमार जैसा काम करना तो बहुत मुश्किल है लेकिन कुछ तो समाजहित में हम और  आप भी कर ही सकते हैं ।

पूरन चन्द्र कांडपाल
27.07.2019

No comments:

Post a Comment