Sunday 14 July 2019

Shail savera award : शैल सवेरा अवॉर्ड 2019

मीठी मीठी - 308 : शैल सवेरा द्वारा  चतुर्थ महिला सम्मान - 2019

     कल 14 जुलाई 2019 को दिल्ली के दिल कनाट प्लेस स्थित द पार्क होटल में  दिल्ली से प्रकाशित साप्ताहिक हिंदी समाचार पत्र " शैल सवेरा" ,,( संपादक  श्री आर पी ध्यानी ) द्वारा चतुर्थ उत्तराखंड वूमन सम्मिट एण्ड ऐवार्ड - 2019, ( सहयोग ONGC, GAIL, Air India & PFC )  उत्तराखंड की पांच विभिन्न क्षेत्रों में कर्तव्यनिष्ठ एवम् समर्पित महिलाओं को प्रदान किया गया । ये पांच विभूतियां हैं - डाक्टर मीनाक्षी सुंदरियाल ( JNU स्पेनिश भाषाविद ), डाक्टर अपर्णा नौटियाल ( दिल्ली विश्वविद्यालय जैव विविधता विशेषज्ञ ), डाक्टर नलिनी तोलिया ( प्रसूती रोग विशेषज्ञ लेडी हार्डिंग अस्पताल दिल्ली ), डाक्टर हेमा उनियाल ( लेखिका केदारखंड, मानसखंड, जौनसार बावर, एवम् समीक्षक ) तथा सुश्री सुनीता बेलवाल गढ़वाली की प्रसिद्ध लोकगायिका ।

     इस सफल आयोजन में दर्शकों के सम्मुख सभागार में इन पांचों विभूतियों को  ऐवार्ड से सम्मानित किया गया और सभी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई । सभागार में  ऐवार्ड प्राप्तकर्ता महिलाओं के परिजनों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।ऐवार्ड प्राप्तकर्ता महिलाओं ने भी अपने कर्मक्षेत्र के बारे में भी उद्बोधन दिया । कार्यक्रम के बीच बीच में हिंदी, कुमाउनी और गढ़वाली में कई गायकों ( सुश्री  सुनीता बेलवाल, चन्द्रकांता शर्मा, महेंद्र रावत, रिया भट्ट, सुमित्रा किशोर सहित करीब एक दर्जन गायकों ने )  बहुत सुरीले गीत भी प्रस्तुत किए । समारोह को UFNI की अध्यक्ष सुश्री संयोगिता ध्यानी एवम् कुछ पूर्व  ऐवार्ड प्राप्तकर्ताओं ने भी संबोधित किया । श्री आर पी ध्यानी जी के आगंतुकों का धन्यवाद के साथ कार्यक्रम समापन हुआ । कार्यक्रम का कुशल संचालन  सुश्री विजय लक्ष्मी भट्ट जी एवम् सुश्री कुसुम चौहान जी ( रंगमंच - नाट्य कलाकार ) ने किया ।

पूरन चन्द्र कांडपाल
15.07.2019

No comments:

Post a Comment