Saturday 20 July 2019

Guthali ropo : गुठली रोपो

मीठी मीठी - 314 : बारिश में गुठली रोपो


       जहां मानसूनी बारिश का आगमन हो गया है वहां लोग फलों की गुठलियां रोप सकते हैं । जिस ओर भी आप जा रहे हैं - निवास, कार्यालय, फैक्ट्री, स्कूल - कालेज, पार्क, पूजालय, जंगल, नदी किनारे, पहाड़ी स्थान आदि रास्ते में उचित स्थान देख कर किसी भी फल की गुठलियों को रोपा जा सकता है । बहुत ही कम समय में हम धरती का श्रृंगार मुफ्त में थोड़े परिश्रम से कर सकते हैं । धरती बचेगी तो तभी हम बचेंगे । विगत 14 वर्षों से इस और थोड़ा कर्म करता हूं । पार्क में 10 आम के पौधों में से 7 पेड़ बन चुके हैं । 2 पेड़ों पर इस बार फल भी आए । यह बात अलग है कि शैशव अवस्था में ही लोगों ने फल तोड़ दिए । फल की चिंता नहीं है । पेड़ होने चाहिए । इस बार भी कोशिश जारी है । कुछ आम और कुछ लीची की गुठलियां रोपने का विचार है । सभी मित्र यथा संभव प्रयास करेंगे इसी वजह से शब्दों को गुठलियों सहित पोस्ट कर रहा हूं । भारत माता की जय करनी है और जगह जगह गुठली रोपनी है । जयहिंद ।

पूरन चन्द्र कांडपाल

21.07.2019

No comments:

Post a Comment