Thursday 25 July 2019

Atari border : अटारी बॉर्डर

मीठी मीठी - 316 :  हमारा अटारी बौर्डर

      यह जानना बहुत आवश्यक है कि पंजाब के अमृतसर जिले में अमृतसर से 28 किलोमीटर दूर वाघा बॉर्डर पाकिस्तानी की तरफ का नाम है जबकि भारत की तरफ का नाम अटारी बॉर्डर है। इस सीमा पर वर्ष 1959 से प्रतिदिन सायं के समय हमारी बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल )और पाक रेंजर्स द्वारा रिट्रीट परेड होती है जिसे देखने हजारों दर्शक पहुंचते हैं । हमारा मीडिया उसे वाघा बॉर्डर के नाम से ही संबोधित करता है जो अनुचित है । अटारी बॉर्डर का नाम अटारी गांव के रहने वाले  जनरल " श्याम सिंह अटारीवाला " के नाम पर रखा गया था जो महाराजा रंजीत सिंह के सेना प्रमुख थे और जिन्होंने मुग़लों को युद्ध मे कई बार धूल चटाई थी । अटारी बॉर्डर को वाघा बॉर्डर नाम से बुलाना महान " श्याम सिंह अटारीवाला " का अपमान है । कृपया इस सीमांत भारतीय गांव को "अटारी सीमा" या "अटारी बार्डर " के नाम से ही पुकारें ।

पूरन चन्द्र कांडपाल
25.07.2019

No comments:

Post a Comment