Saturday 1 June 2019

Naee sarkaar : नई सरकार

मीठी मीठी- 285 : हमारे प्रजातंत्र की नई सरकार

         23 मई 2019 को 17वीं लोकसभा के चुनाव परिणाम घोषित हो गए । जीत प्रजातंत्र की हुई । देश के मतदाताओं ने स्पष्ट जनादेश देकर केंद्र में 30 मई 2019 को एक मजबूत सरकार स्थापित हो गई । यह भारत के मतदाता की जीत है । अब सरकार को जनता की आशाओं, आकांक्षाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा और अपने संकल्प पत्र में किये गए वायदों पर कार्य करना होगा । यदि ऐसा हो सका तो तब ही इसे जनता की जीत समझा जाएगा।  प्रजातंत्र में सरकार के साथ विपक्ष की भी बहुत बड़ी भूमिका होती है । विपक्ष को जनादेश को स्वीकार करते हुए अपनी भूमिका निभाने पर जोर देना होगा और जनता की आवाज को सरकार तक लगातार बड़ी सुदृढ़ता से पहुंचाना होगा ।

     सवाल यह नहीं है कि कौन जीता और कौन हारा ?  आठ हजार से अधिक उम्मीदवार चुनाव में थे और 542 को ही जीतना था, सो जीत गए । सभी जीते हुए सांसदों को शुभकामनाएं और बधाई तथा पराजित हुए उम्मीदवारों को भी शुभकामना क्योंकि उन्हें भी तो देश के मतदाता ने चाहा है भलेही उनका वोट प्रतिशत कम रहा । नईं सरकार और जीते हुए सांसदों से उम्मीद है कि वे जनता को निराश नहीं करेंगे । जनता को इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि सरकार किस दल की है, जनता को इस बात से फर्क पड़ता है कि शासन -प्रशासन किस तरह से उसके और देश के हित में गतिमान है । निगहबान आंखें और आशावाद जीने का सर्वोत्तम टॉनिक है ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
01.06.2019

No comments:

Post a Comment