Thursday 20 June 2019

Yoga diwas : अंतरराष्ट्रीय 'योग' दिवस

मीठी मीठी -296 : स्वस्थ रहो-तंदुरुस्त रहो, योग-सैर-व्यायाम करो ।

(आज 21 जून अंतरराष्ट्रीय 'योग' दिवस)

इक्कीस जून को हो रहा
पूरे जग में 'योग',
भारत की भूमिका प्रबल
जान गए सब लोग,

जान गए सब लोग
रामदेव अलख जगाई,
जागा भारत दुनिया में
डुगडुगी बजाई,

कह 'पूरन' कर भोग कम
मिट जाएंगे रोग,
हो भलेही व्यस्त दिनचर्या
कर नित कसरत -सैर  'योग' ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
21 जून 2019

(आज सबसे बड़ा दिन भी । योग के लिए स्वच्छ हवा भी चाहिए । स्वच्छ हवा के लिए पेड़ चाहिए । इसलिए  कम से कम एक पेड़ भी रोपित कर उसका संरक्षण करें । आज प्रातः एक योग केंद्र में सहभागिता रही इसलिए पोस्ट करने में विलम्ब भी हो गया ।)

No comments:

Post a Comment