Monday 17 June 2019

Mohan singh : मोहन सिंह कांस्टेबल

मीठी मीठी - 293 : पुलिस कांस्टेबल मोहन सिंह

     रविवार 9 जून 2019 को रुद्रप्रयाग ( उत्तराखंड ) के जिलाधिकारी वेश बदलकर व्यवस्था देखने रात्रि के समय सोनप्रयाग पहुंचे और सुरक्षाकर्मी से रात्रि में गौरीकुंड जाने का आग्रह किया जो रात्रि को प्रतबंधित होता है । उन्होंने सुरक्षाकर्मी कांस्टेबल को घूस पेश की जिसे उन्होंने ने ₹ 200/- से बढ़ाते हुए ₹ 2000/- तक किया परन्तु कांस्टेबल नहीं माना । कांस्टेबल ने वेश बदले हुए यात्री से कहा, "ज्यादा परेशान करोगे तो जेल भिजावादूंगा ।"  जिलाधिकारी ने इस ईमानदार पुलिस कांस्टेबल मोहन सिंह को उसकी ईमानदारी से खुश होकर ₹ 5000/- का पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र देने की तत्काल घोषणा की ।

       हम उत्तराखंड पुलिस के ईमानदार  कांस्टेबल मोहन सिंह को जयहिंद कहते हैं । पूरे देश की पुलिस घूस लेने के लिए बहुत बदनाम है । पुलिस पर आरोप है कि वह बिना घूस के कोई काम नहीं करती,  ड्यूटी के दौरान सिर्फ उघाई में लगी रहती है । सड़क पर कई बार पुलिस को रंगे हाथ घूस लेते देखा गया है । पकड़े जाने पर कई पुलिस वालों को सजा भी मिली है । हमें कर्तव्यनिष्ठ  कांस्टेबल मोहन सिंह जैसे पुलिसमैन पर गर्व भी है जिसने वेश बदले हुए जिलाधिकारी की घूस को लात मार कर अपना ईमान नहीं बेचा । देश के पुलिसकर्मियों को कांस्टेबल मोहन सिंह जैसे ईमानदारी के पहरुओं से कुछ तो प्रेरणा लेनी चाहिए । जयहिंद ईमानदार कांस्टेबल मोहन सिंह जी ।

पूरन चन्द्र कांडपाल
18.06.2019

No comments:

Post a Comment