Sunday 16 June 2019

क्रिकेट और ओलम्पिक : Cricket and Olympic

खरी खरी -  444 :  जीतो क्रिकेट सोचो ओलंपिक !


      आजकल क्रिकेट के लिए हवन हो रहे हैं, सट्टे लग रहे हैं और टीवी चैनलों में बढ़चढ़ कर बोलने की होड़ लगी है । सबकुछ छोड़कर मात्र क्रिकेट की बात ही रही है । अच्छा है हमारा देश जीते, हमें गर्व होगा । 12 देशों में तो हम टापर बन ही सकते हैं । कल 16 जून 2019 की जीत पर सभी को बधाई ।

      2016 में रियो ओलंपिक में 206 देशों ने भाग लिया था ।  इन खेलों में भारत के भी 15 खेल इवेंट में 117 खिलाड़ियों  ( 63 पुरुष एवं 54 महिला )  ने भाग लिया । इस ओलंपिक में कुल  206  देशों में से 87 देशों ने 306 पदक जीते । भारत की झोली में मात्र 2 पदक आए । चीन जहां क्रिकेट नहीं है वह विश्व में तीसरे स्थान पर रहा । भला हो  हमारी दो बेटियों, साक्षी मलिक (कुश्ती में कास्य) और पीवी सिंधु ( बैडमिंटन रजत ) का जो इस विशाल देश को निराश होने से बचा लिया और भारत का नाम पदक तालिका में जोड़ दिया ।

      हमने क्रिकेट के मुकाबले सभी खेलों को ताक पर रख दिया है । अगले ओलंपिक खेल 2020 में होंगे । कुछ  ही महीने पहले हम तैयारी करेंगे,  साजो सामान खोजेंगे,  ब्लेम गेम खेलेंगे, राजनीति करेंगे और फिर वही ढाक के तीन पात ।  कृपया क्रिकेट खेलिए परन्तु ओलंपिक के लिए भी कुछ करिए । खिलाड़ियों को सोयाबीन की खुराक के लिए कुछ धन मुहैया कराइए । गर्व से कहो हम भारतीय हैं ।

पूरन चन्द्र कांडपाल

17.06.2019

No comments:

Post a Comment