Sunday 20 June 2021

Yog diwas : योग दिवस

मीठी मीठी -613 : योग भगाए रोग

(आज 21 जून अंतरराष्ट्रीय 'योग' दिवस)

इक्कीस जून को हो रहा
पूरे जग में 'योग',
भारत की भूमिका प्रबल
जान गए सब लोग,

जान गए सब लोग
हमने अलख जगाई,
जागा भारत दुनिया में
डुगडुगी बजाई,

कह 'पूरन' कर भोग कम
मिट जाएंगे रोग,
हो भलेही व्यस्त दिनचर्या
कर नित कसरत-सैर 'योग' ।

      आज सबसे बड़ा दिन भी । योग के लिए स्वच्छ हवा भी चाहिए । स्वच्छ हवा के लिए पेड़ चाहिए । इसलिए  कम से कम एक पेड़ भी रोपित कर उसका संरक्षण करें । आज दुनिया कोरोना के दौर में है । करो अपना बचाव धोते रहो हाथ, रखो नित चार बातें याद - चेहरे पर मास्क, भीड़ रहे दूर; हस्त प्रक्षालन , देह से देह दूर ।

     भलेही दिल्ली में लौकडाउन हट गया है परन्तु कोरोना प्रोटोकोल नहीं हटा है । वैक्सीन लगने के बाद भी पूर्ण खतरा नहीं टला है। मास्क पहन कर अपना बचाव करें, निर्देश मानें और प्रत्येक कर्मवीर का हार्दिक सम्मान करें । कोरोना के दौर में योग घर में ही करें, बाहर जाना कोरोना जोखिम है । देश के कई चिकित्सक कोरोना कि तीसरी लहर आने की चेतावनी देने लगे हैं जिसे किसी भी हालत में अनसुना नहीं किया जाय । हमने अभी दो महीने पहले बहुत डरावना मंजर देखा है। उन खौपनाक दृश्यों को कैसे भुलाया जा सकता है। प्रोटोकोल मानिए और तीसरी लहर को आने मत दीजिए ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
21 जून 2021

No comments:

Post a Comment