Sunday 13 June 2021

Jaanbaaj Adhikaari : जांबाज अधिकारी

मीठी मीठी - 609 : जांबाज अधिकारियों का स्वागत

     भारतीय सेना की दक्षिण - पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टीनेंट जनरल आर पी सिंह के समक्ष 12 जून 2021 को इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून से देश की सुरक्षा के लिए मर मिटने की शपथ के लेकर देश के अधिकांश राज्यों से 341 युवा अफसर भारतीय थलसेना में शामिल हुए । इनमें उ प्र से 66, हरयाणा से 38, उत्तराखंड से 37, पंजाब से 32, दिल्ली से 18 तथा गुजरात, गोवा, उड़ीसा, तमिलनाडु, आंधप्रदेश, लद्दाख, चंडीगढ़, असम व मिजोरम से एक - एक  युवा भी शामिल हैं । दस मित्र देशों के 84 अफसर मिला कर कुल 425 अफसरों ने एक गरिमामय परेड में भाग लेते हुए यह गौरव प्राप्त किया । अब तक इंडियन मिलिट्री ऐकेडेमी देहरादून से 62987 सैन्य अधिकारी सेना में शामिल हो चुके हैं। 

      हमें अपने बच्चों को नेशनल डिफेंस अकादमी खडकवासला पुने और इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून के माध्यम से सेना में बतौर अफसर प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए । सेना में अफसरों के कई हजार पद रिक्त हैं । यहां कोई आरक्षण नहीं है केवल प्रतियोगिता परीक्षा पास करनी होती है।  10+2 पास करते ही (50% अंक कम से कम) के साथ एक छात्र इसके लिए UPSC के माध्यम से आवेदन कर सकता है । इसके बाद उसे SSB पास करना होता है ।  21 वर्ष की उम्र से ही बतौर एक सैन्य अधिकारी गर्व के साथ देश सेवा करने का यह अवसर किसी भी भारतीय को भी प्राप्त हो सकता है । गौरवान्वित करने वाली इस देश सेवा के बारे में अपने लाडलों से चर्चा करना प्रत्येक अभिभावक का कर्तव्य है । 

पूरन चन्द्र काण्डपाल

14.06.2021

No comments:

Post a Comment