Wednesday 23 June 2021

Kabeer jayanti : कबीर जयंती

स्मृति - 614 :आज कबीर जयंती


     ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा वाले दिन संत कबीर की जयंती के रूप में मनाया जाता है । इस बार उनकी जयंती 24 जून 2021 दिन वीरवार को है। कबीर का जन्म सन् 1398 में माना जाता है। हमारे प्राचीन संतों ने दया और क्षमा को ही धर्म का मूल माना है। कबीर का जन्म जब हुआ उस समय सर्वत्र धार्मिक कर्मकांड और पाखंड का बोलबाला था । उन्होंने पाखंड के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और लोगों में भक्ति भाव का बीज बोया। उनके दोहों ने जीवन में हमेशा उन्नति का मार्ग खोला है और इंसान को समाज को बेहतर बनाने के लिए सही ज्ञान दिया है । मेरी पुस्तक 'लगुल' से उनके बारे में एक लघु लेख यहां उद्धृत है । कबीर दास जी को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उनका एक लोकप्रिय दोहा प्रस्तुत है - 

कबीरा तेरा झोपड़ा 

गल कटियन के पास, 

जैसा करेगा वैसा भरेगा 

तू क्यों भया उदास। 

पूरन चन्द्र कांडपाल

24.06.2021

No comments:

Post a Comment