Thursday 3 June 2021

Sarthak Prayas Umesh Pant :सार्थक प्रयास उमेश पंत

मीठी मीठी - 605 : 'सार्थक प्रयास' के जुनूनी उमेश चन्द्र पंत

      23 दिसम्बर 2018 को नई दिल्ली स्थित राजेंदर भवन में 'सार्थक प्रयास' संस्था का वार्षिक आयोजन हुआ । सार्थक प्रयास' संस्था (अध्यक्ष उमेश चन्द्र पंत ) चौखुटिया (उत्तराखंड) और ग़ाज़ियाबाद (उ प्र ) में बहुत ही प्रेरणादायी कार्य कर रही है जहां लगभग 135 असहाय बच्चों की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी संस्था ने ले रखी है । इस कठिन कार्य को पंत जी अपनी टीम के साथ बड़ी शालीनता से जूझते हुए कर रहे हैं । इस अवसर दिल्ली सरकार के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्य अतिथि थे । कार्यक्रम में मेजर जनरल (रि.) ए जे बी जैनी, टी सी उप्रेती, एम एस रावत (आकाशवाणी), रमेश काण्डपाल (अणुव्रत) सहित कई गणमान्य व्यक्तियों, कलाकारों, पत्रकारों, साहित्यकारों, राजनेताओं और समाज सेवियों के साथ हम सबने बच्चों द्वारा प्रस्तुत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखे जो नाट्य निदेशक मनोज चंदोला द्वारा निदेशित और बच्चों द्वारा अभिनित थे।  स्मारिका 'दृष्टि' का भी इस अवसर पर विमोचन किया गया ।

      उस दिन मैंने इस कार्यक्रम को लगातार 4 घण्टे अंत तक देखा । 'उमेश पंत जैसे जुनूनी लोग भी इस दुनिया में हैं,'  ऐसा मैंने मेरे इर्द-गिर्द बैठे लोगों को कहते सुना । कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद एक डाक्यूमेंट्री फ़िल्म दिखाई गई जिसमें 'सार्थक प्रयास' द्वारा किये गए कार्यों की झलकी प्रदर्शित की गई । मुख्य अतिथी ने संस्था के कार्यों की बहुत सराहना की । खचाखच भरे सभागार ने बच्चों द्वारा अभिनित कार्यक्रमों की खूब सराहना की । ऐसी जनहित संस्था को समाज से सहयोग मिलते रहना चाहिए और मदद के हाथ उठते रहने चाहिए ताकि संस्था अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर अग्रसर रहे ।
सार्थक प्रयास के द्वारा वर्तमान में चार पुस्तकालय भी संचालित हैं । किसी संस्था द्वारा आज गूगल बाबा के जमाने में पुस्तकालय संचालित करना भी इसी जुनून का हिस्सा है ।

     आजकल इस कोरोना के दौर में वसुन्धरा, इंदिरापुरम और आसपास के गांव अर्थला, कनावनी, साहिबाबाद , झंडापुर और पहलाडगद्दी में सर्वे कर और जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर के 57 लोगो को सार्थक प्रयास पुस्तकालय में 15 दिन का राशन दिया गया । ये सभी लोग कोरोना महामारी के चलते वेरोजगार हो गए थे और जिनके कमाई का कोई भी साधन फिलहाल नहीं है । अभी लगभग 30 लोगों की लिस्ट इनके पास है जिन्हें भी शीघ्र राशन की व्यवस्था की जाएगी । आज के राशन में प्रति परिवार आटा, चावल,  दाले, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक , चाय , खाने का तेल , सोयाबीन की बड़ियां, मसाले ,साबुन, टूथपेस्ट , 2 किलो आलू आदि  जरूरतमंद लोगो में बांटा गया । पंत जी कहते हैं, "सभी सहयोगी साथियों का शुक्रिया क्योंकि कुछ साथियों ने नाम न डालने का निवेदन किया था तो नाम नहीं डाल रहे हैं । कुछ फण्ड की व्यवस्था अभी बाकी है और कोशिश जारी है ।" पंत जी आज भी लोगों से इन बच्चों की मदद के लिए विनम्र अपील कर रहे हैं । सार्थक प्रयास को निम्न प्रकार से मदद भेजी जा सकती है -

Sarthak Prayash
Punjab National Bank
Mewar Institute of Management, Sector 4, Vasundhara, Ghaziabad
AC NO : 52332191008019.
IFSC Code: PUNB0523310
Account Type : Saving Account
MICR Code : 110024641

Additionally, Paytm/UPI number is 9899221158 / 8851082420

पूरन चन्द्र कांडपाल
03.06.2021

No comments:

Post a Comment