Tuesday 22 May 2018

Poorn sharab bandi :पूर्ण शराब बंदी

खरी खरी - 243 : पूर्ण शराब बंदी हो उत्तराखंड में

  उत्तराखंड के नौंवे सी एम साहब ने 18 मार्च 2017 को शासन संभाल लिया था । शासन संभालते ही हमने उनसे अपील की थी कि राज्य में शराब बंदी करें परन्तु उन्होंने अनसुनी कर दी । उन्हें बिहार की तर्ज पर उत्तराखंड में शराब के गधेरों को बंद करना चाहिए । सड़क किनारे लगे शराब की याद दिलाने वाले बोर्ड अतिशीघ्र हटाये जाय । सायं होते ही जो चाय की दुकानें बार में परिवर्तित हो जाती हैं उन्हें छापा मार कर बंद किया जाय ।

       शराब बंदी में महिलाओं और महिला संगठनों का सहयोग लिया जाय । इस कार्य हेतु टिंचरी माई सम्मान से महिलाओं को पुरस्कृत किया जाय। टिंचरी माई ने पौड़ी में शराब की दुकान बंद करने को कहा । दुकान बंद नहीं किये जाने पर इसे आग के हवाले कर खुद एस डी एम को इसकी सूचना भी दी थी । भलेही शराब माफिया और पियक्कड़ों को यह कदम उचित नहीं लगेगा परन्तु आम जनता और महिलाएं इसका दिल से स्वागत करेंगी ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
23.05.2018

No comments:

Post a Comment