Friday 18 May 2018

Kishoree yaun utpeedan : किशोरी यौन उत्पीड़न

खरी खरी - 239 : देश में यौन उत्पीड़न की गंभीर स्थिति

     खरी खरी - 238  (16.05.2018) में भी मैंने मृत्युदंड पाए एक बलात्कारी हत्यारे की चर्चा की थी । एक सर्वे के अनुसार देश में हर तीन में से एक किशोरी सार्वजनिक स्थानों पर यौन उत्पीड़न को लेकर चिंतित रहती है जबकि 5 में से एक किशोरी बलात्कार सहित अन्य शारीरिक हमलों को लेकर डर के साये में जीती है । वर्तमान में नारी यौन उत्पीड़न में देश का बहुत बुरा हाल है ।

     देश की 40% लड़कियों को लगता है कि पुलिस उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लेगी या उल्टे उन पर ही आरोप लगाएगी । 25% लड़कियों को लगता है कि उनका कभी भी शारीरिक शोषण और बलात्कार हो सकता है । इस तरह का डर प्रत्येक लड़की के मन में चौबीसों घण्टे मौजूद रहता है । इस भयावह स्तिथि के लिए हम सब जिम्मेदार हैं क्योंकि इस अपराध को करने वाला कोई पुरूष ही तो है । अपनी बेटियों की इस भयावह हालत की चर्चा हम अपने बेटों से तो कर ही सकते हैं ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
18.05.2018

No comments:

Post a Comment