Tuesday 8 May 2018

Nigambodhghat gandagi: निगमबोधघाट गंदगी

खरी खरी - 234 : निगमबोधघाट पर गंदगी

     कल 08 मई 2018 को एक दाहसंस्कार क्रिया में दिल्ली स्थित यमुना किनारे निगमबोधघाट पर गया था । CNG दाहसंस्कार के लिए परिजन मंजूर नहीं हुए । सभी 6 CNG प्लांट चालू हालात में खाली थे । दाहसंस्कार  यमुनातीर से ऊपर बने शैड में किया जबकि वहां अब भी लोग यमुना को ही गंदा कर रहे थे । हरदा औऱ राजन पांडे की अपील को लोग अनदेखा कर गंदगी इधर-उधर डाल रहे थे । 

     यमुना का बुरा हाल देख कर रोना आया । शवदाह की राख तसलों में भर कर लोग यमुना में धड़ल्ले से डाल रहे थे । नाई मुंडन के बाल भी यमुना में डाल रहे थे । वहां पेशाबघर पर ताले लगे थे । बाहर की तरफ के मूत्रालय में गंदगी थी । नाले का रूप ले चुकि काली यमुना का किनारा कूड़े से भरा था । निगमबोधघाट MCD के अंतर्गत आता है । स्वच्छता सिर्फ मूत्रालय की दीवार पर टंगी थी एक बोर्ड में । 

     हम सबका कर्तव्य है कि यमुना को बचाएं और शवदाह की राख को यमुना में डालने के बजाय पास ही में जमीन में दबाएं । शवों का दाह यमुनातीरे नहीं करें । सिर्फ यमुना मैया कहने से यमुना पवित्र नहीं रहेगी ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
09.05.2018

No comments:

Post a Comment