Thursday 7 October 2021

Vayusena diwas : वायुसेना दिवस

मीठी मीठी - 654 : भारतीय वायुसेना को सलूट

     आज 08 अक्टूबर भारतीय वायुसेना दिवस है । इस शुभ अवसर पर देश की वायुसेना को हार्दिक शुभकामनाएं | वायुसेना के एकमात्र परमवीर चक्र विजेता फ़्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखूं को आज हम पुनःशत शत नमन करते हैं | सेखूं को युद्ध के समय वीरता का यह सर्वोच्च पुरस्कार 1971 के भारत- पाक युद्ध में मरणोपरांत प्रदान किया गया  था | वर्तमान में 30 सितम्बर 2021 से भारतीय वायुसेना के सर्वोच्च अधिकारी (मुखिया, CAS)  एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, एडीसी हैं ।

       कारगिल युद्ध (1999) में  वायुसेना के आपरेशन 'सफ़ेद सागर' को भी देश कभी नहीं भूलेगा जब उसने टाइगर हिल, जुबेर और तोलोलिंग के शिखरों पर दुश्मन के परखचे उड़ाए थे | साथ ही केदारनाथ आपदा (2013) को हम कैसे भूल सकते हैं जब हमारी वायुसेना ने आपदा में घिरे  हजारों असहाय लोगों की जान बचाई थी | विंग कमांडर अभिनंदन, वीर चक्र, ने 27 फरवरी 2019 को अपने मिग 21 बिसन फाइटर से  पाकिस्तान का F16 फाइटर गिराया था और 60 घंटे पाकिस्तान में बंदी रहकर स्वदेश वापस आए थे । हमें अपनी लाडली वायुसेना पर गर्व है। भारतीय वायुसेना को 'ग्रेट रेड सलूट' |

"सूखा बाढ़ भूकम्प दंगा

तुरत प्रकट हो जाता तू,

हर त्रासदी में देश का रक्षक

हर गर्दिश में सखा है तू ।"

पूरन चन्द्र काण्डपाल

08.10.2021


No comments:

Post a Comment