Tuesday 18 May 2021

Sabase mushkil kaarya : सबसे मुश्किल कार्य

मीठी मीठी - 594 : सबसे मुश्किल कार्य

      कल 18 मई 2021 को मैंने अपने पाठकों से एक प्रश्न पूछा था - "आपके विचार से किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे मुश्किल कार्य क्या है ? सभी फेसबुक एवम् वॉट्सएप सहपाठियों ने इस प्रश्न को अपने अपने हिसाब से सोचा । किसी ने इसे संक्रमण के दौर की दृष्टि से देखा तो कुछ ने सामान्य जीवन की स्थिति में सोचा । मुझे जो उत्तर मिले वे यहां प्रस्तुत हैं । कुछ लोगों ने एक जैसा उत्तर दिया जिसके आगे संख्या लिखी है । सभी मित्रों का हृदय से आभार । जिन्होंने उत्तर नहीं दिया उनको भी धन्यवाद । आपके दिए हुए उत्तर इस प्रकार हैं - 

- मुंह पर पर सच्चाई कहना
- आत्म अनुशासन रखना - 3
- अपने को संतुलित रखना -3
- अपनी गलती मानना - 3
- अपनी पहचान बनाना
- खुद को बदलना
- कोई काम मुश्किल नहीं - 4
- स्वयं पर नियंत्रण रखना - 2
- अपनी कमियों को बताना
- प्रत्येक व्यक्ति को खुश रखना - 3
- चाहते हुए भी कुछ न कर पाना
- अपनी दुश्चिंताओं से मुक्ति पाना
- मोह से छुटकारा पाना
- लोभ त्यागना
- सच्चाई की राह पर चलना - 2
- चुप रहना
- कोरोना से जान बचाना
- गलतफहमी दूर करना
- विश्वास हासिल करना
- अपनों को खुश करना - 2
- आत्मवलोकान करना - 3
- अपनी बुराई दिखना
- मन को काबू में रखना
- नकारात्मकता को जीतना
- परिजन की कोरोना मृत्यु को सहना - 2
- स्वयं को जानना - 5
- खुद्दारी से जीना
- कथनी को करनी में बदलना
- अपनी इच्छनुसार नहीं जी सकना
- आत्म विश्वास पैदा करना
- सीधापन से मुक्ति पाना
- क्रोध पर नियंत्रण रखना
- किसी को समझपाना - 3
- सच बोलना - 2
- समय को रोकना
- अपना शरीर नहीं उठा पाना
- सीधा सरल सहज सदाचारी बनाना
- असमर्थ कार्य करना

      मुझे आप सब 62 मित्रों के उत्तरों से बहुत खुशी हुई । क्योंकि केवल एक ही उत्तर देना था इसलिए अधिकांश उत्तर परिस्थिति के अनुसार ठीक हो सकते हैं । सबके अपने स्वतंत्र विचार हैं । मेरे विचार से सबसे मुश्किल कार्य है, " अपनी गलती स्वीकार करके क्षमा मांगना ।"  मित्रो एक बार इन सभी उत्तरों को पुनः देखिए और तुलना कीजिए, आपको जरूर लगेगा कि गलती मानकर क्षमा मांगना बहुत कठिन कार्य है।  हमारा अंत:करण यदा कदा गलती तो स्वीकारता है परन्तु हमारा अहंकार हमें गलती स्वीकारने के बाद क्षमा नहीं मांगने देता । आप सबने अपने विचार दिए, धन्यवाद और पुनः हार्दिक आभार ।

पूरन चन्द्र कांडपाल
19.05.2021

No comments:

Post a Comment