Thursday 6 May 2021

Neebu - Mirch : नीबू - मिर्च।

खरी खरी - 846 : नीबू-मिर्च वाले पड़ोसी

(आज देश में कई जगह कोरोना कर्फ्यू/ लौकडाउन। ये दिन भी जाएंगे गुजर, गुजर गए कई बुरे दिन । आज विश्व में कोरोना संक्रमित संख्या 15.52 करोड़ और ग्रास हुई संख्या 32.45 लाख तथा हमारे देश में संक्रमित संख्या 2.07 करोड़ से अधिक व ग्रास हुई संख्या 2.26 लाख से अधिक हो गई है । घर में रहें, लौकडाउन का सम्मान करें । किसी भी प्रकार के अंधविश्वास से दूर रहें, केवल चिकित्सकों की बात मानें। जल चढ़ाने या जल में डुबकी मारने से कोरोना थमने के बजाय और अधिक जोर-शोर से फैल रहा है । कोरोना से लड़ने वाले कर्मवीरों को शुभकामना देते रहें । )

सात मिर्च, एक नीबू
दोनों पड़ोसियों ने,
अपने अपने दरवाजे पर
आमने-सामने लटकाई  ।

आपस में एक दूसरे की
नजर जीने में टकराई,
अचानक टकराने पर
नजर नहीं मिलाई ।

न मुलाकात, न जज्बात
न कभी बात, न नजर मिले,
शायद इसी लिए ही
नीबू -मिर्च लटकाई ।

दोनों ही जग से कहते हैं
पड़ोस से मिलकर रहना,
जरूरत पड़ने पर पड़ोस ही
काम आएगी मेरे भाई ।

कोरोना ने कुछ तो सिखाया
ऊंच नीच सब एक दिखाया
धर्म संप्रदाय सब समझाया
पर कइयों के समझ न आया।

अब न नफ़रत न लगे नजर
सिर्फ एक कोरोना का डर
दुनिया में कैसा ढाया कहर
तू रह चौकन्ना आठों पहर ।

आज लौकडाउन का दौर
सब बैठे हैं चुप अपनी ठौर
जीने का सीख अब नया तौर
पतझड़ जाए, आए नई बौर।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
06.05.2021

No comments:

Post a Comment