Tuesday 17 July 2018

Naval patrika : नवल पत्रिका

मीठी मीठी - 132 : 'नवल पत्रिका' (रामनगर)

     लोकप्रियता के 40वें वर्ष में गतिमान रामनगर, उत्तराखंड से हरि मोहन 'मोहन' जी के संपादन में प्रकाशित होने वाली 'नवल' (उत्तराखंड की पत्रिका) का अंक अप्रैल- जून 2018 प्राप्त हुआ ।  34 पृष्ठ की इस पत्रिका का मूल्य मात्र ₹ 15/- है । पत्रिका छोटी है परन्तु इंद्रधनुषी रोचकता से परिपूर्ण है । अभिमत, संपादक की बात, जीवनी, शोध/पत्र, कविता, कहानी, स्मरण, पुस्तक समीक्षा और कविता पोस्टर कोलाज इस बार के अंक में संजोए गए हैं ।

     जब पत्रिका उत्तराखंड की है तो उत्तराखंडकी भाषा कुमाउनी और गढ़वळि को भी इसमें स्थान मिलते रहता है । 'दोहा पंचम' मेरी कुमाउनी रचना को भी अन्य साहित्य के बीच इसमें स्थान मिला है और साथ ही बी.मोहन नेगी जी की कूची भी 'नवल' के पृष्ठ भाग में छाई हुई है जिसमें तीन पोस्टर कविताओं के साथ 'आपणि भाषा' की याद भी है । उम्मीद है यह पठनीय अंक पाठकों को अवश्य लुभायेगा ।

     'नवल' पत्रिका के लिए  संपादक से मोब. 9410373158
6397509570
पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
18.07.2018

No comments:

Post a Comment