Monday 30 July 2018

Char natak : चार नाटक हेम पंत

मीठी मीठी -136 : रजत जयंती समारोह और पुस्तक लोकार्पण

     कल 28 जुलाई 2018 को दो कार्यक्रमों में सहभागिता मिली । पहला आयोजन नई दिल्ली नगर पालिका कांवेंसन हाल कनाटप्लेस नई दिल्ली में 'प्यारा उत्तराखंड' साप्ताहिक समाचार पत्र के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया । इस अवसर पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज मुख्य अतिथि थे । गणमान्य व्यक्तियों में सांसद मीनाक्षी लेखी सहित कई लेखक, कवि, पत्रकार और राजनीतिज्ञ मौजूद थे ।

     इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यकर्म के अलावा कुमाउनी-गढ़वाली- हिंदी कवि सम्मेलन भी हुआ जिसका संचालन डॉ केदारखंडी एवं अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार -कवि ललित केशवान ने की । कवियों में मुख्य थे सर्वश्री पूरन चन्द्र काण्डपाल, दिनेश ध्यानी, जयपाल सिंह रावत, रमेश हितैषी, दर्शन सिंह रावत, उदय ममगई, रामेश्वसरी नादान और ममता रावत ।  उत्तराखंड में अल्मोड़ा से आई सांस्कृतिक टीम ने "हरु हीत" नाटक का हिन्दी में शानदार नाट्य-मंचन किया । इस टीम को विशेष शुभकामना ।सांस्कृतिक कार्यक्रम गायक और संगीतकार शिवदत्त पंत जी के निर्देशन में हुआ ।

     दूसरा आयोजन गांधी शांति प्रतिष्ठान दिल्ली में वरिष्ठ रंगकर्मी और लेखक हेम पंत जी की पुस्तक "उत्तराखंड के चार नाटक" के लोकार्पण का था । यहां मुख्य अतिथि सांसद कोस्यारी जी थे । कई गणमान्य व्यक्तियों की इस आयोजन में उपस्थिति रही । पुस्तक में  जो चार नाटक हैं उनके नाम हैं - कगार की आग (हिमांशु जोशी), आछरी-माछरी (डॉ हरि सुमन बिष्ट), राजुला मालूशाही और राज्य एक स्वप्न । कई वक्ताओं ने इस पुस्तक पर अपने विचार व्यक्त करते हुए लेखक हेम पंत को शुभकामना और बधाई दी ।

     दोनों ही जगह अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कई मित्रों से मिलन हुआ जो इन दोनों आयोजनों की विशेषता रही । कई विद्वानों, कवियों, लेखकों को सुना और साहित्यिक सुख की अनुभूति हुई । दोनों ही कार्यक्रमों के सफलता के लिए आयोजकों को हार्दिक बधाई ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
29.07.2018

No comments:

Post a Comment