Thursday 26 July 2018

Grahan : ग्रहण

खरी खरी - 281 : ग्रहण विज्ञान -अज्ञान

       पूर्ण चंद्र ग्रहण पर बहुत सी बातें मंथन करने योग्य हैं जो विज्ञान सम्मत हैं । ग्रहण में कोई राहू-कतू आदि नहीं । यह एक सौरमण्डलीय घटना है जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आती है । इस दौरान पृथ्वी के बीच में आने से सूर्य का प्रकाश चंद्रमा पर नहीं पड़ता । इसी तरह सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा के आने से अमावश्या को सूर्य ग्रहण होता है । प्रत्येक पूर्णिमा और प्रत्येक अमावश्या को ग्रहण नहीं होते । ग्रहण पर अंधविश्वास की बातें विज्ञान नहीं मानता । खाना, ढाबा, होटल, रेल, जहाज, वायुयान, अन्य वाहन सब चलते रहेंगे । हम वैज्ञानिक युग में हैं । अब चंद्रमा पर मनुष्य पहुंच चुका है । विश्वगुरु तभी बनेंगे जब घर के अंधविश्वास को छोड़ पायेंगे ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
27.07.2018

No comments:

Post a Comment