Monday 26 February 2018

Ashleel sight : अश्लील साइट रोको

खरी खरी - 186 : अश्लील साइटों को बंद करे सरकार

  एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अखबार में छपी एक सर्वे के अनुसार देश की युवा पीढ़ी धड़ल्ले से इन्टरनेट पर अश्लील देख रही है जिससे 76 % देखने वाले रेप के लिए उग्र हो जाते हैं और 40% इसे देखने की लत के शिकार हो गए हैं जिनमें अधिकांश हिंसक अश्लील दृश्य देखते हैं । 2012 के दिल्ली निर्भया कांड के अपराधियों ने  मोबाइल पर अश्लील चित्र और विडियो देख कर ही उन्होंने जघन्य अपराध किया ।

         हमारे देश में इंटरनेट पर अश्लील पाबंदी की मांग उठते रहती है । कुछ देशों जैसे चीन, पाक, द. कोरिया, मिस्र, रूस आदि में इंटरनेट अश्लील पर कानूनी पाबंदी है । हमारी सरकार को भी इस पर शीघ्र पाबंदी लगाने चाहिए ताकि देश में महिलाओं पर होने वाले अपराधों को रोका जा सके और भावी पीढ़ी को इस गर्त में जाने से बचाया जा सके ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
27.02. 2018

No comments:

Post a Comment