Tuesday 10 August 2021

Tokyo olampik mein Bharat : टोक्यो ओलंपिक में भारत

मीठी मीठी - 630 : टोक्यो ओलंपिक में भारत 

       भारत से टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग लेने गए सभी खिलाड़ियों को शुभकामना ।  इस बार 2016 से अच्छा प्रदर्शन हुआ ।  2016 में रियो ओलंपिक में 206 देशों ने भाग लिया था ।  इन खेलों में भारत के भी 15 खेल इवेंट में 117 खिलाड़ियों  ( 63 पुरुष एवं 54 महिला )  ने भाग लिया । उस ओलंपिक में भारत की झोली में मात्र 2 पदक आए थे । चीन जहां क्रिकेट नहीं है वह विश्व में तीसरे स्थान पर रहा था।  हमारी दो बेटियों, साक्षी मलिक (कुश्ती में कास्य) और पीवी सिंधु ( बैडमिंटन रजत ) का जो इस विशाल देश को निराश होने से बचा लिया और भारत का नाम पदक तालिका में जोड़ दिया था ।

     भारत ने वर्ष 1900 से 2016 तक इन 116 वर्षों में ओलंपिक में कुल 28 पदक जीते जिनमें स्वर्ण - 9, रजत - 7 और कास्य - 12 थे । (टोक्यो ओलंपिक के बाद अब कुल पदक संख्या 35 हो गई है जिनमें स्वर्ण 10, रजत 9 और कास्य 16 )।  इस बार 2020 के ओलंपिक कोरोना के कारण 2021 में टोक्यो, जापान में हुए जिसमें 206 देशों ने 33 खेलों की 339 इवेंट में 11090 खिलाड़ियों ने भाग लिया । भारत से 127 खिलाड़ी इस खेल के महाकुंभ में शामिल हुए जिन्होंने 18 खेलों के 69 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया । ( खेल विशेषज्ञों के अनुसार इस बार भारत को 17 पदकों की उम्मीद थी। जिन खेलों में उम्मीद थी वे थे निशानेबाजी में 8, मुक्केबाजी में 4,  कुश्ती में 3, तीरंदाजी में 1 और भारोत्तोलन में 1 पदक । ) 08 अगस्त 2021 को ओलंपिक समाप्त हुआ और हम 1 स्वर्ण, 2 रजत तथा 4 कास्य सहित 7 साथ पदकों के साथ 48वें स्थान पर रहे। पदक जीतने वाले इस प्रकार हैं - 

नीरज चोपड़ा जैवलिन स्वर्ण,

मीराबाई चानू भारोत्तोलन रजत, 

रवि दहिया कुश्ती रजत,

पी वी सिंधु बैडमिंटन कास्य, 

लवलीना बॉक्सिंग कास्य, 

बजरंग पूनिया कुश्ती कास्य,

पुरुष हाकी कास्य ।

     महिला हाकी में चौथे स्थान पर रही हमारी महिला हाकी टीम ने भी अविस्मरणीय प्रदर्शन किया। सभी पदक विजेताओं को देश का सलूट । जो भी ओलंपिक में गए से सब हमारे हीरो हैं । सबको बधाई और शुभकामना। ओलंपिक में पहुंचना आसान नहीं है। यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । पदक तालिका क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य इस प्रकार हैं  -

अमरीका प्रथम - (39, 41, 33=113) 

चीन द्वितीय -     (38, 32, 18 = 88) 

जापान तृतीय -  ( 27, 14, 17 = 58)

भारत 48वें स्थान-      ( 1, 2, 4 = 7 ) 

      क्यूबा एक छोटा सा देश है जिसकी आबादी 1.13 करोड़ है। टोक्यो ओलंपिक में उसने 7+3+5= 15 पदक जीत कर 14वां स्थान प्राप्त किया । हमारी आबादी 136.64 करोड़ है और हमें मात्र 7 पदक से संतोष करना पड़ा। उम्मीद है 2024 पेरिस फ्रांस ओलंपिक के लिए आज से ही हम कमर कस कर जुट जाएंगे । बात कम काम ज्यादा करते हुए बजट भी अधिक देंगे। बताया जाता है कि इस वर्ष बजट कम दिया था । बजट कम होगा तो खेलो इंडिया कैसे खेलेंगे ? न किट, न ग्राउंड, न खुराक, न फिजियो, न मनोवैज्ञानिक और न इंफ्रास्ट्रकचर ।  खेल उत्सव या महोत्सव तो तभी होगा जब काम जमीन में होगा। इस बार के पदक विजेताओं सहित सभी खिलाड़ियों की कहानी बहुत मार्मिक है । इन सभी के संघर्ष की अथक गाथा है । इनमें अधिकांश देश के ग्रामीण क्षेत्र से हैं, गांवों से हैं और अभाव की जिंदगी बिताए हुए हैं । देश में क्रिकेट फला - फूला अच्छी बात है परन्तु बाकी सब खेल पिछड़ गए। ओलंपिक के पदक इन्हीं खेलों से आते हैं । हर दो महीने में देश के खेलमंत्री जी को खेलों की समीक्षा करनी पड़ेगी। यदि ऐसा हुआ तो 2024 में ओलंपिक पदकों में अच्छा उछाल आ सकता है । प्रत्येक खिलाड़ी के जुझारूपन व संघर्ष को नमन करते हुए साधुवाद । जयहिंद। 

पूरन चन्द्र कांडपाल

11.08.2021

No comments:

Post a Comment