Saturday 21 August 2021

Asimit hae rakshabandhan : असीमित है रक्षाबंधन

मीठी मीठी - 634 : असीमित है रक्षा बंधन

     आज 22 अगस्त 2021 को देश में रक्षा बंधन का पावन त्यौहार मनाया जा रहा है । इसे प्रमुख तौर से भाई - बहन का त्यौहार कहा जाता है । इस दिन भाई अपनी बहन को और बहन अपने भाई को अर्थात दोनों एक दूसरे को सुख- दुख में साथ देने तथा एक - दूसरे की रक्षा करने के बचन का पुनःस्मरण करते हैं और बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है ।  इस त्यौहार के बारे में पौराणिक परिदृश्य चाहे कुछ भी हो आज के दौर में यही सत्य और प्रासंगिक है ।

     रक्षा बंधन के दिन हमें अपने राष्ट्र और समाज की रक्षा की सपथ भी लेनी चाहिये । हमें अपनी सेना और सुरक्षकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने की सपथ लेनी चाहिए । हमें अपने पर्यावरण को बचाने , स्वच्छता रखने, पेड़ और वन्य-जीवों सहित सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करने की सपथ भी लेनी चाहिए । हमें जल बचाने, नदियों और जलस्रोतों को प्रदूषित होने से बचाने की भी सपथ लेनी  चाहिए ।

     इस पर्व पर हमें कन्याभ्रूण हत्या के विरोध में संकल्प लेना चाहिए । इन सबसे भी बढ़ कर हमें नारी के सम्मान की रक्षा करने और उसे अपमानित होने से बचाने की भी सपथ लेनी चाहिए । यदि हम ऐसा कर सके तो रक्षा बंधन के इस त्यौहार का महत्व हम सबके लिए और हमारे देश के लिए साथर्क हो जाएगा । सभी को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
22.08.2021

No comments:

Post a Comment