Wednesday 7 July 2021

Sharabi baretiye : शराबी बरेतिए

बिरखांत- 380 : शराबी बरेतिए

   कुछ बातें कहने -बताने, सुनने-सुनाने की होती हैं जो हमें गिच  खोलने पर मजबूर करती हैं और साथ ही सबसे मंथन करने को कहती हैं |  हमारी अच्छी-बुरी हरकतों को बच्चे देखते हैं फिर अनुकरण करते हैं | आज प्रस्तुत है एक छोटी सी बिरखांत -

       कुछ वर्ष पहले मैं गांव (उत्तराखंड) में एक बरात  में गया | मैंने अपने झोले में पजामे के साथ टार्च लपेट रखी  थी | लोगों ने सोचा ‘बापसैप दिल्ली बै ऐ रईं, बोतल हुनलि ‘ | जब सच्चाई का उन्हें पता चला तो वे कहने लगे “एक नंबर का कंजूस है ये | इसके साथ मत जाओ | ये भाषण देकर मूड खराब कर देगा |”  दुल्हन के आंगन पहुंचने तक केवल दुल्हा, कुछ बच्चे और मैं दारू के दाग से दूर थे, बाकी बरात शराब में डूब चुकी थी | शराबी  बरेतियों ने उस गाँव में जो नाम कमाया उसकी बिरखांत बताने लायक  नहीं है क्योंकि वह बहुत ही अमर्यादित, अशोभनीय और अनर्गल है | कएक बार झगड़े के बादल उठे और जैसे-तैसे उन बादलों को बरसने से रोका | ज्वात लागा लाग इज्जत रै गेइ | 

     शराब से दूर रहने पर यदि आपको कोई कंजूस कहे तो यह आपका सम्मान है, ऐसा मैं सोचता हूं |  एक न एक दिन, कभी न कभी प्रत्येक शराब सेवनकर्ता, शराब को बुरी चीज बताएगा |  फिर उस दिन का इन्तजार क्यों ? आज ही, अभी से शराब को ‘ना’ कहो और उन पंडितों, मास्टरों (अध्यापकों), विद्यार्थियों, रिश्तेदारों, डंगरियों, जगरियों, रस्यारों, गिदारों, नेताओं, बाबुओं, बाबाओं, अफसरों, हेल्परों, डराइवरों, क्लीनरों, कवि- लेखक- साहित्यकारों आदि पूरी जमात की पोल खोलो जो कभी सरेआम तो कभी लुका- छिपा कर शराब गटक रहे हैं | बिरखांत लामि नि करन | निरबू रज कि कथै- कांथ |

पूरन चन्द्र कांडपाल


08.07.2021


No comments:

Post a Comment