Saturday 24 July 2021

Meerabai chanu Tokyo olampic : मीराबाई चानू

मीठी मीठी - 621 : टोक्यो ओलंपिक में भारत की मीराबाई चानू
     
       भारत से टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग लेने गए सभी खिलाड़ियों को शुभकामना । आशा है इस बार बहुत अच्छा प्रदर्शन होगा ।  2016 में रियो ओलंपिक में 206 देशों ने भाग लिया था ।  इन खेलों में भारत के भी 15 खेल इवेंट में 117 खिलाड़ियों  ( 63 पुरुष एवं 54 महिला )  ने भाग लिया । उस ओलंपिक में कुल  206  देशों में से 87 देशों ने 306 पदक जीते । भारत की झोली में मात्र 2 पदक आए थे । चीन जहां क्रिकेट नहीं है वह विश्व में तीसरे स्थान पर रहा । भला हो  हमारी दो बेटियों, साक्षी मलिक (कुश्ती में कास्य) और पीवी सिंधु ( बैडमिंटन रजत ) का जो इस विशाल देश को निराश होने से बचा लिया और भारत का नाम पदक तालिका में जोड़ दिया ।

     भारत ने वर्ष 1900 से 2016 तक इन 116 वर्षों में ओलंपिक में कुल 28 पदक जीते जिनमें स्वर्ण - 9, रजत - 7 और कास्य - 12 थे ।  इस बार 2020 के ओलंपिक कोरोना के कारण 2021 में टोक्यो, जापान में हो रहे हैं जिसमें 206 देश भाग ले रहे हैं जो 18 खेलों की 69 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे । भारत से 127 खिलाड़ी इस खेल के महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं । खेल विशेषज्ञों के अनुसार इस बार भारत को 17 पदकों की उम्मीद है । जिन खेलों में उम्मीद है वे हैं निशानेबाजी में 8, मुक्केबाजी में 4,  कुश्ती में 3, तीरंदाजी में 1 और भारोत्तोलन में 1 पदक ।

     खेल के पहले ही दिन 23 जुलाई 2021 को मीराबाई चानू ने 49 किलो वर्ग में वेट लिफ्टिंग में देश को पहला रजत पदक दिलाया है ।  मीरा को पूरे देश की ओर से बधाई और शुभकामना । टोक्यो के आकाश में भारतीय तिरंगा फहराने के लिए मणिपुर सरकार ने चानू को एक करोड़ रुपए की राशि और सरकारी नौकरी से पुरस्कृत करने की घोषणा की है । राजीव गांधी खेल रत्न और पद्मश्री से सम्मानित मीरा कौमन वेल्थ में रजत और स्वर्ण पदक विजेता हैं तथा वर्ल्ड वेट लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी हैं। आज से 21 साल पहले वर्ष 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी ने भारोत्तोलन में कास्य पदक जीत कर सिडनी के आकाश में तिरंगा फहराया था। कर्णम मल्लेश्वरी की पूरी विजय गाथा मैंने अपनी पुस्तक ' ये निराले ' (2002) में ' लौह महिला कर्णम मल्लेश्वरी ' शीर्षक से लिखी है ।  उम्मीद करते हैं इस बार टोक्यो ओलंपिक से भारत में कई पदक आएंगे । सभी खिलाड़ियों को शुभकामना । 

पूरन चन्द्र कांडपाल
25.07.2021

No comments:

Post a Comment