Friday 15 June 2018

Id : ईद की शुभकामना

मीठी मीठी - 122 : ईद की शुभकामना

होली दीवाली दशहरा,
पितृ पक्ष नवरात्री,
'ईद' क्रिसमस बिहू पोंगल
गुरुपुरब लोहड़ी,
वृक्ष रोपित एक कर
पर्यावरण को तू सजा,
हरित भूमि बनी रहे
जल जंगल जमीन बचा ।

      सभी मित्रों को ईद की शुभकामना । सोसल मीडिया सहित कई जगहों में एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी जा रही हैं । ईद खुशी, प्रेम, सौहार्द और मिलन का पर्व है । इस अवसर पर अन्य त्यौहारों की तरह एक पेड़ अवश्य रोपित करें, धरती का श्रंगार करें और पृथ्वी को खुशहाल बनाएं ।

(औरंगजेब एक वीर सैनिक था । राइफल चलाने का हुनर सीखा उसने देश की रक्षा के लिए । तिरंगे की रक्षा के लिए बलिदान हो गया और तिरंगे पर लिपट कर घर आ गया । जयहिन्द वीर सेनानी कश्मीर के राइफलमैन औरेंगजेब । आज (16 जून 2018) ईद के दिन तुझे विनम्र श्रद्धांजलि ।)

पूरन चन्द्र काण्डपाल
16.09.2018

No comments:

Post a Comment