Saturday 24 March 2018

Ramnavi : रामनवमी राम का नाम

खरी खरी- 205 : रामनवमी पर राम जी की बात

    आज 25 मार्च 2018 को हम सब राम- नवमी मना रहे हैं । बहुत बड़े लेख की जरूरत नहीं है क्योंकि राम के बारे में हम सब जानते हैं ।

     राम के बारे में जानते तो हैं परन्तु उनके बताए मार्ग पर नहीं चलते । राम की तरह हम निषाद-सबरी को गले नहीं लगाते । हम पर्यावरण पर भी ध्यान नहीं दे रहे और न हमें उस राम-राज्य की चिंता है जिस में सामाजिक न्याय और सामाजिक सौहार्द को प्रमुखता दी जाती थी । राम-भक्त हनुमान जी की तरह हम में सेवा-भाव भी नहीं है । हो सके तो इस पर विनम्रता से मंथन करें क्योंकि राम जी संयम, विनय, सामंजस्य, सौहार्द और शिष्टाचार तथा कर्म के प्रतीक हैं  ।

एक गीत भी हमें यही शिक्षा दे रहा है -

'देखो वो दिवानों
तुम ये काम न करो,
राम का नाम
बदनाम न करो ।'

रामनवमी की सभी मित्रों को शुभकामना ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
25.03.2018

No comments:

Post a Comment