Sunday 4 March 2018

Bekhaup huddangi : बेखौप हुड़दंगी

खरी खरी - 191 : बेखौप हुड़दंगी

     2 मार्च 2018 की राजधानी दिल्ली में कुछ लोगों ने बेखौप होली का हुड़दंग मचाया । एक विवरण -
- 12626 कानून तोड़ने वाले हुड़दंगियों के पुलिस ने चालान काटे ।
- 676 शराबी वाहन चालकों पर
   कारवाई हुई ।
- 5456 बिना हेलमेट वाले पकड़े गए ।
- 1210 ट्रिपल राइडिंग चालान कटे ।
- 1267 वाहन जब्त किए ।
- 665 अनुचित पार्किंग चालान कटे ।
- करीब ₹ 14 लाख रुपये जुर्माने राशि वसूली गई ।
- 77805 काल 100 नंबर पर आई जिनमें  से 14858 पर PCR गई ।
- 430 लोग एम्स के ट्रामा सेंटर पहुंचे ।
- कई लोग हमला, मारपीट, चोट लगने या चाकू  लगने से घायल हुए ।

     यह है राजधानी में मनाए गए पवित्र होली मिलन त्यौहार का एक वीभत्स दृश्य । होली के पहले दिन यहां करोड़ों रुपये की शराब बेची गई । ज्यादा कहने की आवश्यकता नहीं है ।

न मान- मर्यादा-
शिष्टाचार की चिंता
और न पुलिस का डर ।
हुड़दंगियों ने बेखौप होकर
हुड़दंग मचाया दिनभर ।

       कई मित्रों से भी इन हुड़दंगियों का होली के दिन पाला पड़ा होगा और पता नहीं उन्हें कैसे झेला होगा ? होली के दिन आम व्यक्ति का जीवन प्रभावित न हो, पुलिस को अधिक सख्ती वरतनी ही होगी ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
05.03.2018

No comments:

Post a Comment