Tuesday 13 March 2018

Mananiyon par mukdame : 36% माननीयों पर मुकदमे

खरी खरी - 199 : माननीयों पर चौकिए मत

    एक समाचार के अनुसार  देश के सर्वोच्च न्यायालय को हमारी केंद्र सरकार ने हलफनामा देकर सूचित किया है कि हमारे 36 % माननीय सांसद एवं विधायकों पर आपराधिक मुकदमे दायर हैं । यह चौकाने वाला तथ्य है । क्या हमारे देश में स्वच्छ छवि के कैंडिडेट्स का अभाव है जो हमारे राजनैतिक दल अपराधिक छवि के लोगों को चुनाव में टिकट देते हैं ?

     इस समाचार से देश के किसी भी नागरिक का मन अवश्य विचलित होता होगा । हमारे प्रजातंत्र में यह अपराधीकरण क्यों हो रहा है ?  जिस देश में शास्त्री जी जैसे स्वच्छ छवि के कई अनुकरणीय जन सेवक हुए हों वहां की संसद और विधानसभाओं में अपराधियों का प्रवेश कैसे हो गया ?  आज देश के सामने यह एक गंभीर प्रश्न खड़ा है कि क्या हमारी प्रजातांत्रिक चुनी हुई संस्थाओं में आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों की प्रविष्टी रोकी नहीं जा सकती ?  देश का जनमानस आशा करता है कि जनहित के कानून बनाने वाली इन संस्थाओं में निर्मल छवि के प्रतिनिधि ही पहुंचें । क्या हमारे राजनैतिक दल जनता की इस अपेक्षा पर खरे उतरेंगे ?

पूरन चन्द्र काण्डपाल
14.03.2018

No comments:

Post a Comment